सोने की रेट में आ रही भरी बढ़ोतरी

जैसे की आप लोगो को पता होगा की कुछ सालो के अंदर ही सोने की रेट आसमान छू रही है  इसका सीधा नाता है शेअरमार्केट में भरी और ज्यादा निवेशको का आना और अंतर्रस्तीयस्तर पर रूपये की कीमत में भरी गिरावट आना | और भी कारन है जैसे

सोने की कीमत क्यों बढ़ रही है?

  • अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की आर्थिक नीतियों से लगातार ट्रेड वॉर का खतरा बढ़ रहा है।
  • भारत में शादी का सीजन चल रहा है। इस दौरान सोने की खरीदारी से डिमांड और प्राइस में तेजी आ रही है।
  • डॉलर के मुकाबले लगातार कमजोर हो रहा है। इसका असर भी सोने की कीमतों में देखने को मिल रहा है।

सोने की बढ़ती कीमत से आप कैसे मुनाफा पा सकते है

अगर आपके पास इतना पैसा नहीं है की आप सोने में इन्वेस्ट कर सके तो आप छोटी रकम लगा भी फायदा कमा सकते है बहुत सरे कम्पनियो का डीमेट अकाउंट है जैसे:- Angal one , upstoxe,dhan और भी ढेर सारि कम्पनिया है उसमे आप इन्वेस्ट कर सकते है

 

अगर आप सोने का व्यापार करते है आपके लिए बहुत ही अच्छा एक एप्लिकेशन है जिसका नाम सराफ बाजार इंडिया

Sarafa Bazar India | B2B App

https://play.google.com/store/apps/details?id=com.sarafa.bazar&pcampaignid=web_share

जो आपको प्रतिदिन की सोने की रेट उतार चढ़ाव की एकदम सटीक जानकारी देते है

अलग अलग कैरेट सोना का अलग अलग रेट होता है

नोट :- ये रेट बाजार की में बिक रहे सोने की रेट तय नहीं करता

 

 

 

2 thoughts on “Gold Price सोने की रेट में आ रही भरी बढ़ोतरी कारण जाने ?”

  1. यह टेक्स्ट सोने की कीमतों और निवेश के बारे में बहुत जानकारीपूर्ण है। मुझे लगता है कि यह उन लोगों के लिए बहुत उपयोगी हो सकता है जो छोटी रकम से निवेश शुरू करना चाहते हैं। यह बताना अच्छा है कि कई कंपनियाँ डीमेट अकाउंट की सुविधा दे रही हैं, जिससे लोग आसानी से सोने में निवेश कर सकते हैं। लेकिन क्या यह सभी के लिए सुरक्षित है? मैं सोच रहा हूँ कि अगर किसी के पास ज्यादा ज्ञान न हो तो क्या वह इसमें नुकसान तो नहीं झेलेगा? सोने की कीमतों का उतार-चढ़ाव हमेशा ही अनिश्चित होता है, इसलिए क्या यह सही समय है निवेश करने का? क्या आपको नहीं लगता कि और भी विकल्प हो सकते हैं जिन पर विचार किया जा सके?

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top